
लोकेशन जांजगीर चांपा
छत्तीसगढ़ संवाददाता दिलेश्वर चौहान
उरांव समाज द्वारा आयोजित करमा महोत्सव ,में
मुख्यमंत्री विष्णु देव, जी शामिल हुए।
उन्होंने इस अवसर पर करमा अखाड़ा में करमा सेमी, की पूजा अर्चना कर समस्त देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की मंगल कामना की।
छत्तीसगढ़ में करमा उत्सव हमारी प्राचीन और समृद्धि सांस्कृतिक धरोहर है।
जिसे हमारे पूर्वजों के द्वारा विरासत में मिला है ।
परंपरा का निर्वहन करते हुए
करमा दल के साथ मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री विष्णु देवशय ने लोगों को झुमने के लिए मजबूर कर दिया।
लोगों ने दवी जुबान से उनकी
भुरी भुरी ,प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हो तो ऐसा ,
जो अपने परंपरा को भूलते नहीं है। जैसे ही मुख्यमंत्री जी ने वाद्य यंत्र मांदर को गले में लटका कर बजाना शुरू किया, तो करमा नित्य करने को लोग मजबूर हो गए।
माहौल और भी खूबसूरत एवं जोश भरा हुआ दिखा।
इस परंपरा के जरिए हमारे जड़ों को गहराई से जोड़ते हैं
यह हमारे पूर्वजों की अनमोल धरोहर है जिसे संभाल कर रखना हमारा कर्तव्य ही नहीं धर्म है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में
कैबिनेट मंत्री के श्याम बिहारी जयसवाल राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राधेश्याम रठिया विधायक साथी और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।