
शहडोल जयसिंहनगर
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
पूर्व कि कमलनाथ सरकार के गौ रक्षा के तहत गौ साला का निमार्ण कार्य कराया जाना था जो अभी तक अधूरे पड़े हैं जिसमें ग्राम पंचायत झिरिया में बन रहा गौ साला 2020 से बन रहा है जो अभी पूरा अधूरा पड़ा है, ग्राम पंचायत रसपुर में बने गौ साला का निमार्ण कार्य पूरा हो जाने के बाबजूद संचालन नही हो रहा है जिससे मवेशियों के ऐरा प्रथा के कारण किसानों के फसल बर्बाद हो रहे हैं मवेशियों के सड़कों मे घूमने बैठने के कारण प्रत्येक दिन सड़क दुर्घटना हो रही है जिससे आम जन के शरीरक छती और दुखद घटनाएं हो रही है

जिसमें मवेशियों कि भी मौत हो रही है, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने कहा कि शासन प्रशासन से निवेदन है इन गौ सालों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जाए