जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा नवीन जिला शक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लाक मालखरोदा में 8 मई 2023 सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष लोकेश साहू के नेतृत्व में युवाओं बेरोजगारों के हक अधिकार को दिलाने के लिए मालखरोदा एसडीएम कार्यालय का घेराव व तालाबंदी किया 5हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता युवा ग्रामीण जन एवं भाजपा पदाधिकारी मिलकर हॉस्पिटल ग्राउंड में धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार रैली के साथ नारा लगाते हुए एसडीएम कार्यालय जाकर SDM रजनी भगत मेडम को ज्ञापन सौंपा।एवं जिला अध्यक्ष लोकेश साहू ने कहा प्रदेश के कांग्रेसी सरकार भूपेश बघेल जी ने जो चुनाव के पहले घोषणा पत्र कहा 10लाख बेरोजगारों को रोजगार देगें कहा लेकिन 4 साल बीत जाने पर भी आज तक प्रतिमाह 2500 नहीं दिया गया आज लगभग 1,30000 के दर से हर बेरोजगार युवाओं को आज कुल राशि दें साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल के विधायक अनूप शाह जी ने बताया छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार जब से बना है तब से युवा बेरोजगार घूम रहे हैं जो वादा किए थे उसे पूरा नहीं किए हैं साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा जी ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल ने जो घोषणा पत्र में कहा था युवाओं को हर महीने ₹2500 दूंगा लेकिन 4 साल हो गए अभी तक नहीं दिया इन्होंने हाथ में गंगाजल लेकर कशम भी खाया था शराब बंद करवाउंगा लेकिन शराब बंद नहीं हुआ और बढ़ा दिया गया युवा बेरोजगार घूम रहे हैं साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी संयोगिता सिंह जुदेव ने कही कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर दर में वेतन नहीं दिया गया थोड़ा ही बढ़ाया गया सभी कर्मचारी आज आंदोलन कर रहे हैं जो वादा उन्होंने किया उसे करके नहीं दिखाया एवं जिला महामंत्री गगन जयपुरिया ने जोरदार आवाजों से सरकार को ललकारा कहां जो हाथ में गंगाजल लेकर कशम खाया था वह कहा गया आज बेरोजगार युवा घूम रहे हैं जगह-जगह अधिकारी कर्मचारी लोग हड़ताल कर रहे हैं उनके मांगों को नहीं सुना जा रहे हैं यह कैसा लबरा सरकार है हम गरीबों की युवाओं का अधिकार के लिए लड़ेंगे और अधिकार दिलाएंगे जरूर इस बार भाजपा की सरकार जरूर बनाएंगे आगे महामंत्री कवि वर्मा जी अच्छे उद्बोधन दिए कहा जबसे भूपेश सरकार कांग्रेस की सत्ता में आए हैं सभी को परेशानी हो रहे हैं जो गंगाजल लेकर कसम खाए थे 36 घोषणा किए थे उसको पूरा नहीं किए इस बार उसके गद्दी से हटाएंगे जरूर भाजपा का सरकार बनाएंगे जरूर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी ने जो वादा किया हर घर को पक्का मकान बनाऊंगा कहा हे उसके 16 लाख आवास की राशि दिया गया था उसे छ.ग. राज्य सरकार ने रोक दिया साथ ही शक्ति विधानसभा के पूर्व विधायक खिलावन साहू जी ने कहा आज हर जगह अधिकारी कर्मचारी परेशान है आंदोलन कर रहे हैं अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं जो गंगाजल की कसम खाए थे सभी को रेगुलर करूंगा शराब बंद करूंगा लेकिन आज तक नहीं किया हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार जरूर करेंगे सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास आत्मविश्वास उसे पूरा करेंगे हम लड़ेंगे आंदोलन करेंगे लेकिन भाजपा की सरकार जरूर बनाएंगे आंदोलन में मुखिया पदाधिकारी कार्यकर्ता गण

मुख्य अतिथि -राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल के विधायक अनुप शाह जी रहे।
(छ.ग.)प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मान.निर्मल सिन्हा जी,,प्रदेश कार्यकारणी संयोगिता यूद्ध वीर सिंह जुदेव जी , कृष्णकांत चंद्रा जिलाध्यक्ष सक्ती),,लोकेश साहू युवा मोर्चा जिलाध्यक्षप्रखर मिश्रा जिलाप्रभारी ,),रितेश मोहरे-संभाग प्रभारी दिब्य ज्योति प्रदेश सह प्रभारी मोहनकुमरी साहू जिलामहामंत्री महिला मोर्चा,श्रीमती कामलेश जागड़े जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ,रवि पटेल जिला महामंत्री कवि वर्मा जिला महामंत्री पि.वर्ग लालू गबेल समाजिक कार्यकर्ता अरुण शर्मा जिला संयोजक आई टी.सेल।पूरनसरल जिलाध्यक्ष अनु.जनजाति मोर्चा नेतराम चंद्रा जिलामहामंत्री सक्ती, घनश्याम चंद्रा पूर्व जनपद अध्यक्ष मालखरौदा आदि भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन को सफल बनाये भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कांग्रेस सरकार के खिलाफ मालखरौदा SDM कार्यालय का घेराव व तालाबंदी किया

Related Posts

मुख्यमंत्री ने रायपुर महानदी भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूनी मन की बात

छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री की पहल : छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ के लिए 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों व 15 चिकित्सा अधिकारियों के संविदा की होगी नियुक्ति

छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

पहलवामा हमले ने झकझोरा देश को: हर ओर शोक, निंदा और आक्रोश

पहलवामा हमले ने झकझोरा देश को: हर ओर शोक, निंदा और आक्रोश

धनियाखेड़ी में नरवाई की आग ने मचाई तबाही, टपरे सहित दो मवेशी जलकर राख

धनियाखेड़ी में नरवाई की आग ने मचाई तबाही, टपरे सहित दो मवेशी जलकर राख

पहलगांव में आतंकियो द्वारा पर्यटक ग्रुप को निर्दयता पूर्वक मारने को लेकर जयसिंहनगर में मृतकों को दी गई शोक-श्रद्धांजलि,

पहलगांव में आतंकियो द्वारा पर्यटक ग्रुप को निर्दयता पूर्वक मारने को लेकर जयसिंहनगर में मृतकों को दी गई शोक-श्रद्धांजलि,

पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने कार्य करें पंच और सरपंच- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेलरोपित पौधों को बच्चों के समान बड़े होने तक संरक्षण दें

पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने कार्य करें पंच और सरपंच- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेलरोपित पौधों को बच्चों के समान बड़े होने तक संरक्षण दें