संबाददाता / डबरा / मंसूर खान
डबरा के ग्राम सिमरिया पट्ठा में रेलवे ट्रैक के किनारे नग्न अवस्था में एक महिला का शव मिलने से आस पास के छेत्र मे सनसनी फैल गई है। महिला का शव नग्न अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास ही बनी एक खंती में पानी में पड़ा हुआ है, सब के पास महिला की टूटी हुई चूड़ियां और मंगलसूत्र भी पढ़े हुए हैं जो साफ तौर पर बयान करते हैं कि महिला के साथ पहले जोर जबरदस्ती की गई उसके बाद महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है। महिला के शरीर पर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान भी दिख रहे हैं। पास में ही महिला के संघर्ष की कहानी बयान करते खून से सने हुए पत्थर भी डले हुए हैं, जो साफ तौर से बयान कर रहे हैं कि महिला ने अपनी आबरू बचाने के लिए दरिंदों के साथ संघर्ष जरूर किया होगा।
वही पर आपको बता दें कि सुबह-सुबह रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने निकले रेलवे कर्मचारियों को सिमरिया ताल के रेलवे ट्रैक के पोल क्रमांक 1189 / 16 A2 के पास एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में सब पढ़ा हुआ दिखा। जिस पर रेलवे ट्रैक कर्मचारियों ने अपने संबंधित विभाग को सूचना दी संबंधित विभाग की सूचना पर मौके पर पहुंची डबरा देहात थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने मृतक महिला की सिनाखती के प्रयास तेज कर दिए और आस-पास के लोगों से पूछताछ प्रारंभ कर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे है , वहीं ग्वालियर से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतक महिला कौन है और कहां की है इसकी जानकारी अभी पुलिस को नहीं मिली है। डबरा देहात थाना पुलिस ने महिला की पहचान के प्रयास तेज कर दिए है।