लोकेशन शहडोल सीधी
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
शहडोल जिले के जयसिंह नगर अंतर्गत उत्तर वन मंडल वन परिक्षेत्र अमझोर के सीधी चौकी का है पूरा मामला मध्यप्रदेश वा छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर अंतरराज्यीय वनोंपज जांच नाका है फारेस्ट बैरियल में नियमों कि जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं और अवैध वसूली की जा रहीं हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैरियल में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा जितने भी मालवाहक गाडियां निकलती है सभी गाडियों को रोककर पैसों कि मांग कि जाती जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ से अवैध डीजल पेट्रोल वा अवैध कवाड़ कि गाडियों को भी पैसा लेकर निकलवाया जाता है कई बार समाचार प्रकाशन के बाद भी बरिष्ठ अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सोते नजर आ रहें हैं
अभी हाल ही में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी को वनोंपज जांच नाका चौकी पर अवैध वसूली एंव शराब के नशे में होकर आने जाने वाले वाहनों एवं कर्मचारियों से अभद्रता से बात करते हुए पाए जाने पर उक्त कर्मचारी को अन्यत्र जगह पदस्थ करने का आवेदन पत्र दिया गया था लेकिन वन विभाग के जिम्मेदारों ने उक्त प्रतिवेदन पर कार्यवाही करना तो दूर गौर फरमाना भी मुनासिब नहीं समझा
इनका कहना
मैं जांच करवाता हूँ और जल्द ही कार्यवाही की जाऐगी वहाँ पर पदस्थ कर्मचारियों को आफिस अटैच कर देंगे
एसडीओ जयसिंह नगर मुकुल सिंह