
डबरा….से मंसूर खान की रिपोर्ट .
..डबरा में *अमर राज शिक्षा समाज कल्याण समिति संस्था* द्वारा सामूहिक सम्मेलन से शादी कराने के नाम पर 1 लाख 80 हजार की ठगी का मामला सामने आया है,यह ठगी संस्था के संचालक डबरा निवासी भीमशरण गौतम और बबलू पराशर द्वारा सामुहिक सम्मेलन से शादी कराने और सामग्री देने के नाम पर की गई है।जब शादी की तारीख और स्थान पर बारात और लड़की वाले पहुंचे तो वह कोई भी सम्मेलन होता नही मिला और ना ही कोई सम्मेलन की व्यवस्था नगर आई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बांधा जिले से आए लड़की के पिता राजेश नामदेव ने किराए से गार्डन किया और अपनी बेटी की शादी की। तो वही मामले की शिकायत सिटी पुलिस से भी की गई , लडकी पक्ष और लड़का पक्ष दोनो ने मिलकर सीटी थाने में पुलिस से इस मामले में कार्यवाही की माग की है जिस पर से सीटी थाना प्रभारी के.पी.यादव ने दोनो पक्षों को
भरोसा दिलाया है कि आपको जरूर न्याय मिलेगा।
.. आपको बता दे की भिंड जिले के निवासी करन नामदेव और उत्तर प्रदेश के बांधा जिला के निवासी प्रियंका नामदेव की शादी 6 जून को होनी थी, जिसमे सम्मेलन कर्ताओं ने फर्जी तरीके से दस्ताबेज *संकल्प बंधन संस्थान* के एकत्रित किए और 1 लाख 80 हजार रुपए सम्मेलन में शादी कराने के नाम पर वर और वधू पक्ष के परिवार जनों से ऐंठ लिए।
जब वर और वधु का परिवार चिन्हित स्थान पर पहुंचा तो वहा पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही मिली तब दस्ताबेजो में अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो मामले का खुलासा हो गया। साथ ही जब फर्जी संस्थान चलाकर सम्मेलन कराने वाले लोगो से संपर्क किया तो उन्होंने फोन तक नही उठाया इस सूचना पर *संकल्प बंधन संस्था* के संचालक हरेंद्र निगम भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने एक साथ मिलकर सीटी थाना पुलिस को लिखित में शिकायत की है।
गौर करने वाली बात यह है कि नगर की एक लड़की अंजली बंजारा को भी एक कार्यालय बनाकर सम्मेलन के नाम पर ठगी करने के लिए बैठा रखा था।अंजली बंजारा ने वर _वधू और पुलिस को बताया की 6 जोडे झांसी के है जिनकी भी शादी के लिए रजिस्ट्रेशन हुए है।