
रिपोर्ट _करण गुप्ता
जबलपुर /डिंडोरी। उच्च शिक्षा विभाग की पहली महिला अतिरिक्त संचालक को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का कुलपति बनी
राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया गया है। यह जबलपुर संभाग के लिए बहुत ही गौरव की बात है और यह पहली महिला प्राध्यापिका हैं जिनको कुलपति के रूप में जबलपुर से नियुक्त किया गया है।
शासकीय प्रांतीय प्राध्यापक संघ द्वारा आज डॉ लीला भलावी का सम्मान कया गया। जिसमें संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर अरुण शुक्ला जिला अध्यक्ष, डॉक्टर सुलेखा मिश्रा, डॉक्टर रंजना मिश्रा , पवन तिवारी, सुनील बाजपेई ,अजय गुप्ता, हेमंत तनकप्पन, डॉ सीमा सोनी के साथ सभी कर्मचारियों और अध्यापकों ने उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि यह हमारे उच्च शिक्षा विभाग के लिए एक बहुत ही गौरव की बात है कि एक महिला प्राध्यापक को कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉक्टर लीला भलावी सेवानेक्त डॉ बीएस भलावी की पत्नी हे ब पार्षद ज्योतियादिया भलावी की माता जी है।