
जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़
दिलेश्वर चौहान संवाददाता छग
आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल अब छत्तीसगढ़ में अकर्मक मुद्रा में है अपने एक्शन प्लान के तहत जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के निवास का घेराव किया
उन्होंने 10 साल की उम्र के कार्यकाल की उपलब्धि के बारे में जानकारी मांगी।
लेकिन विधायक ना होने पर वहां पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।
जहां पर बैरिकेड बनाया गया था भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के द्वारा राम जानकी मंदिर से विधायक कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किए।
रैली में विधायक का 10 वर्ष के काल का हिसाब मांगा गया ।
जब से केजरीवाल जी का बिलासपुर में विशाल समारोह हुआ यहां के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं जोश से लबरेज है।
वैसे तो छत्तीसगढ़ की राजनीति दिल्ली और पंजाब की राजनीति में भिन्न है ,मुद्दे ,समस्याएं और लोगों की मानसिकता काफी भिन्न है
कृषि प्रधान राज्य होने के कारण यहां भोले भाले छत्तीसगढ़िया निवास करते हैं, राजनीतिक से ज्यादा उन्हें सरोकार नहीं होता वह अपने काम अपने सामान्य दिनचर्या के जीवन जीते हैं
फिर भी यहां बड़े-बड़े नेताओं का आना जाना होने से उन्हें यह जरूर समझ में आता है इन नेता चुनाव के समय ही आते हैं आश्वासन देते हैं गरीबों के लिए कोई कुछ नहीं करता।
भाजपा, कांग्रेश, आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी बिसात अपनी-अपनी विचारधारा से लोगों को प्रेरित करते हैं
जनता के हित की बात कर वोट हासिल करना चाहते हैं
वही बहुजन समाज पार्टी मायावती का भी राजधानी में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आदमी की पार्टीबि,एस,पी को ज्यादा नुकसान हो सकता है।
, इस चुनावी साल में छत्तीसगढ़ के लोग इस बार कुछ ज्यादा ही परिपक्त, है जिनके मन की बात को मत में बदल पाना या जान पाना बहुत मुश्किल है
आम आदमी पार्टी छोटे-छोटे कार्यक्रम कर जनता से अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है छत्तीसगढ़ की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है। ताकि राष्ट्रीय पार्टी को देश की नंबर वन पार्टी बनाई जाए
इस रैली में मुख्य रूप से विदेश सिंह राठौर लोकसभा अध्यक्ष जीवन लाल साहू जिला अध्यक्ष भरत लाल साहू जिला महामंत्री। दादूराम मनहर विजय मौर्या मन्नू दास महंत विनोद चौहान लोकेश भारद्वाज मुकेश दिनकर रूपेश सिंह बघेल चंद साहू ईश्वर साहू तिलेश्वर कमलेश अजय मनहर लतेल प्रसाद करियारे, मनु जयेंद्र सिंह बघेल शालू केवट उमेश यादव गौरी शंकर, घासीया खुटे हिना बानु, सत्यनारायण आदित्य भागवत साहू, लविश, द्वारिका चंद्र ,कमल नाडा, चंदन धीवर रामकिशन आदित्य, हीरालाल पात्रे कौशल जयसवाल उमाशंकर चंद्रा सुमित चंद्रा ,वोमि जांगड़े, सुखराम जटवार कोमल सूर्यवंशी मंगल सिंह मनहर, बाबू लाल यादव ,मीडिया प्रभारी धनेश्वर साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।