
रिपोर्टर @दीपक कुमार गर्ग
कीचड़ में तबदील सड़क पर रोपा लगाकर ग्रामीणो ने जताया विरोध, विधायक शरद कोल जी के क्षेत्र का है ये आलम
शहड़ोल आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के ब्योहरी विधानसभा क्षेत्र में सड़क की सुविधा से वंचित ग्रामीण कुछ अलग ही अंदाज में अपना विरोध प्रकट कर रहें हैं। यहां पर ग्रामीण कीचड़ से सनी सड़क पर धान का रोपा लगाकर सरपंच उप सरपंच पर विरोध किया है। जनपद पंचायत जयसिहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमझोर के ग्राम महुआर टोला के ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण की मांग की है….
पूरा मामला जनपद पंचायत जयसिहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमझोर के ग्राम महुआर टोला में कीचड़ युक्त सड़क, जो चलने लायक नहीं बची है। जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूली बच्चों के कई बार कीचड़ में गिरने से कॉपी, पुस्तक और कपड़े भी खराब हो रहें हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। पूरे क्षेत्र के बीते तीन दिन से अच्छी बारिश हुई है।

बारिश के कारण सड़क के गड्ढों में पर पानी भर गया है। इन्ही सब समस्याओं से परेशान और आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर धान का रोपा लगाकर अपना विरोध प्रकट किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत खस्ता हाल है। सड़क में जगह-जगह गंदा पानी और कीचड़ है। जिसकी शिकायत कई बार पंचायत सरपंच ,उपसरपंच जिले में बैठे अधिकारी विधायक जनप्रतिनिधि से की गई लेकिन कोई उचित समाधान आज तक नहीं निकाला जा सका है। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बरसात के मौसम में यही आलम इस सड़क पर बना रहता है। किन्तु जवाबदारों ने मानो इस ओर देखने की बजाय अपनी आंखें ही मूंद ली हैं।
वही इस मामले में सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि कुछ भी कहने से बच रहे है।