
,,जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर ,,,,दिलेसर चौहान
,,, समाज की मंदिर में कब्जा ।पंडित ने कहा ,
मुझे भगवान ने रखा है,नहीं निकलूंगा।
एंकर,, समाज का एकमात्र धरोहर, संबल ,
भूतेश्वर नाथ मंदिर शिवरीनारायण मैं 2 साल के लिए पूजा अर्चना, मंदिर का देखभाल करने के लिए कामोद पांडे ,ग्राम चरोदा ,शक्ति को 2 साल के लिए रखा गया था जिसके द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करने के कारण, गाडा समाज के द्वारा विदाई देने पदाधिकारी पहुंचे थे।
पंडित के द्वारा मंदिर से नहीं निकलने की धमकी दी। उसने कहा मुझे भगवान ने रखा है तुम्हारे समाज ने नहीं, बाम्हन भगवान होता है शराप सर लगेगा ।और दादागिरी करते हुए मंदिर समिति के पुजारियों का पंजीयन है ,मुझे निकालने के लिए गौ सेवा अध्यक्ष राम सुंदर दास तक जाने की धमकी दीया
समाज के पदाधिकारी केंद्रीय अध्यक्ष कुमार साय के द्वारा 2 साल के लिए पूजा अर्चना करने मंदिर में बने भवन रहने के लिए दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौहान समाज का एकमात्र मंदिर शिवरीनारायण में स्थित है जो चौहान समाज का प्रतीक है।
यह खबर स्थानीय दिलेश्वर चौहान द्वारा पब्लिश की गई है इसकी सम्पूर्ण जबाबदारी दिलेश्वर चौहान की होगी
