

रायपुर। : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खास उपहार भेजा है। मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को मिलेट हैंपर भेजा है। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी इंटरनेट मीडिया पर दी है। सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, कलाकारों, साहित्यकारों, मीडिया, फिल्म जगत, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तित्वों को भी मिलेट हैंपर भेजा है। साथ ही उन्होंने लिखा है, मिलेट मिशन को बढ़ावा मिले, मकर संक्रांति पर यही कामना है।