
नसीमखान
रायसेन,
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया। कुछ आवेदनों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। जिले की अन्य तहसीलों से आए आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कलेक्टर द्वारा वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अंतिम निराकरण किया जाए। आवेदक को अपनी समस्या के समाधान हेतु बार-बार जनसुनवाई में आने की आवश्यकता ना पड़े। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने वीसी के माध्यम से एसडीएम, जनपद सीईओ तथा सीएमओ को भी निर्देशित किया कि विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 78 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, डिप्टी कलेक्टर तथा जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई में शामिल हुए।