
नसीमखान
रायसेन,
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत संचालित और प्रगतिरत नलजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रगतिरत और अपूर्ण नलजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित ठेकेदारों से समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं होने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने का कारण पूछते हुए सख्त हिदायत दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेट करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का सतत् भ्रमण कर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना कार्य के राशि का भुगतान होने पर संबंधितों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ठेकेदारों से कार्य पूर्ण करने में किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आने या नियमानुसार भुगतान में विलम्ब होने के बारे मे भी पूछा।
कलेक्टर ने रोड रेस्टोरेशन की जानकारी लेते हुए कहा कि नलजल योजना कार्यो के दौरान ठेकेदारों द्वारा सड़क खोदने के उपरांत रोड रेस्टोरेशन समय पर और गुणवत्ता के साथ किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एसके मालवीय सहित अन्य अधिकारी तथा ठेकेदार उपस्थित रहे।