
नसीमखान
रायसेन,
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा की अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने परियोजनावार महिला बाल विकास विभाग की गतिविधियों, आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन और योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों तथा सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि क्षेत्रों का सतत् भ्रमण करें और यह सुनिश्चित कराएं कि आंगनवाड़ी केन्द्र समय से और नियमित खुले। सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का पंजीयन हो तथा वह नियमित केन्द्र पर भी आएं।
बैठक में परियोजनावार समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बरेली सीडीपीओ श्री अमरनाथ शर्मा को विभागीय योजनाओं तथा गतिविधियों के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने पर पर नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत को दिए। साथ ही सीडीपीओ बरेली की वेतनवृद्धि रोकने हेतु संभागायुक्त को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीडीपीओ औबेदुल्लागंज श्री गिरीश चौहान को फील्ड पर भ्रमण नहीं करने तथा कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के दौरान गैरतगंज परियोजना के गढ़ी सेक्टर में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर सुपरवाइजर चतर पटेल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज सेक्टर की पर्यवेक्षक जयंती ठाकुर को भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति कम होने के कारण नोटिस देने के दिए गए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत को निर्देश दिए कि जिन सुपरवाइजर की परफार्मेंस निम्न स्तर की है, उन्हें नोटिस जारी किया जाए।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि टेक होम राशन के प्रति हितग्राही परिवारों को जागरूक किया जाए। निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवनों की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भवन में गुणवत्ता संबंधी शिकायत प्राप्त ना हो। कलेक्टर द्वारा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत, पेयजल सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं तथा गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत द्वारा विभागीय योजनाओं तथा गतिविधियों की प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में सहायक संचालक श्री संजय गहरवाल, सीडीपीओ तथा सुपरवाइजर उपस्थित रहीं।