
नसीमखान
सांची
,,विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 11 जोड़ों का विवाह और 33 जोड़ों का निकाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी भी सम्मिलित हुए तथा नवदम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की गई। विधायक डॉ चौधरी द्वारा नवदम्पत्तियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत वर-वधु को 49 हजार रू के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना, लाड़ली बहना योजना सहित अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार की इन योजनाओं के कारण आज बेटी को बोझ नहीं वरदान समझा जाता है। आज घर-परिवार में बेटी के जन्म होने पर खुशियां मनाई जाती हैं। विधायक डॉ चौधरी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से करें, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कई बार यह संभव नहीं हो पाता। गरीब माता-पिता के इस सपने को प्रदेश सरकार साकार कर रही है और अब बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है। उन्होंने सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी सम्मिलित हुए।