
नसीमखान
सांची,,, यह स्थल हमेशा से शांति का संदेश देने वाला माना जाता है इस स्थल से ही विश्व को शांति का संदेश दिया गया था इसी तर्ज पर होली एवं रमजान का जुमा एक साथ होने से प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा था तथा नगर सहित क्षेत्र भर मे पुलिस वाहन के सायरन की आवाज गूंज रही थी ।नगर सहित क्षेत्र भर मे शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाये गए ।
जानकारी के अनुसार यह स्थल का इतिहास रहा है इस स्थल पर सभी धर्मों के त्यौहार मनाने की मिलजुल कर परंपरा रही है ।हालांकि होली का पावन पर्व एवं रमजान का जुमा एक साथ होने से प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरतने लगा था तथा अपील करने लगा था नगर के शांतप्रिय नागरिकों ने पहले ही प्रशासन को शांतिपूर्ण ढंग से सभी त्यौहार मनाने का आश्वासन दिया था परंतु प्रशासन लगातार चौकस बना हुआ था कि कहीं कोई अप्रिय घटना न घट सके ।गुरुवार की रात लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से होलिका दहन किया ।इसके पश्चात एक साथ होली एवं जुमा होने से पुलिस के सायरन पल पल पर नगर सहित क्षेत्र भर मे गूंजते रहे नगर वासियों ने मिलजुल कर होली पर्व धूमधाम से मनाया एवं रमजान का जुमा होने से मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बेफिक्र होकर नमाज अदा की ।तथा शांतिपूर्ण ढंग से आज का दिन गुजर गया प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण ढंग से अपने अपने त्यौहार मनाने पर चैन की सांस ली ।यह नगर हमेशा से ही विश्व को शांति का संदेश देता रहा है ।प्रशासन ने नगर वासियों को त्योहारों की बधाई देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने आभार जताया । यहां तक कि पुलिस लगातार सक्रियता बरत रही थी कि त्योहारों में किसी भी प्रकार की विध्न न खडी हो सके ।लोगों ने एक दूसरे को खूब रंग गुलाल लगाया एवं उन परिवार के पास भी पहुंचे जिनके परिवार के लोग स्वर्ग सिधार गये उन्हें सांत्वना दी ।