
नसीमखान
सांची,,, सांची थाना अंतर्गत गुलगांव के समीप ज्ञानपुरा मे मोगिया समुदाय के लोग रहते है डेढ साल पहले आपसी विवाद के चलते विवाद इतना बढा कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई ।तथा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया था तथा आरोपी तब से ही फरारी काट रहा था परंतु पुलिस के लंबे हाथ उस तक पहुंच गए एवं आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया ।
जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत आने वाले गुलगांव के समीप ज्ञानपुरा नामक बस्ती बसी है यहां मोगिया समुदाय के लोग रहते हैं ।वर्ष 23 मे इस एक ही समुदाय के बीच आपसी विवाद किसी बात को लेकर इतना बढ गया कि एक ही समुदाय दो गुटों में बंट गया तथा विवाद इतना बढा कि दोनों गुट आमने सामने आ गए एवं जबरदस्त हंगामा हुआ इसमे अनेक लोग घायल हुए तथा एक व्यक्ति की हत्या हो गई सुचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा घायलों को अस्पताल पहुचाया गया एवं विवाद में हत्या हुई व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुचाया गया तथा उसका पीएम करवा कर शव उसके परिवार को सौपा गया इस दौरान हत्या का आरोपी मौके का फायदा उठाकर गांव से ही फरार हो गया ।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी परंतु आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर होगया था ।हालांकि आरोपी को पकड़ने पुलिस ने अनेक बार छापेमारी भी की परन्तु पुलिस के हाथ से आरोपी बचता रहा ।इस मामले को लगभग डेढ वर्ष गुजर गया पुलिस लगातार आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेने के प्रयास जारी रहे ।आखिरकार कहा जाता है कानून के हाथ बहुत लंबे होते है एवं यह लंबे हाथ डेढ साल बीतने के बाद मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी नितिन अहिरवार के नेतृत्व में प्र,आ,संजय सिंह चौहान एवं सुरेश गोहे आर,प्रशांत परमार शैलेंद्र सिंह महिला आर,पूजा रघुवंशी के अथक प्रयास से हत्या के फरार आरोपी बाबूलाल पिता तुलसीराम मोगिया निवासी ज्ञानपुरा गुलगांव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली ।