जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

नसीमखान

रायसेन,
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सुझाव, कठिनाई या अनिराकृत विषय पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वकर्मा ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो निर्वाचक नामावली अंतर्गत अंतिम प्रकाशन तथा वर्तमान में मतदाताओं की संख्या, निशक्तजन, युवा मतदाता, वृद्ध मतदाता, सर्विस मतदाता, ईपी रेश्यो तथा जेण्डर रश्यो से अवगत कराया।
आयोग के निर्देशानुसार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ के सहयोग हेतु उपस्थित प्रतिनिधियों से समस्त 1230 मतदान केन्द्रों पर बीएलए (बूथ लेवल अभिकर्ता) की नियुक्ति कर विधानसभा क्षेत्रवार सूची उपलब्ध कराने हेतु तथा बीएलओ के सहयोग हेतु उनकी भागीदारी की अपेक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशों के पालन में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 140-उदयपुरा, 141-भोजपुर, 142-सॉची तथा 143-सिलवानी में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 10 मार्च से 13 मार्च 2025 के मध्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की गई जिनमें विधानसभावार सुझाव/आपत्तियॉ प्राप्त हुई।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 140-उदयपुरा में प्राप्त सुझावविधानसभा क्षेत्र उदयपुरा में बैठक के दौरान राजनैतिक प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये कि सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जाता है। आयोग द्वारा प्रत्येक ग्राम में आधार केन्द्र की तर्ज पर मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाने चाहिए जिन पर बीएलओ प्रतिदिन कार्यालयीन समय में उपस्थित रहे। इसी प्रकार समग्र आईडी एवं आधार कार्ड में जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जाए उसका नाम स्वतः ऑनलाईन मतदाता सूची में दर्ज हो जाए, जिससे मतदाता का समय व काम दोनों की बचत होगी। इसी प्रकार मतदाता सूची में नाम जोडने के लिये प्रतिमाह विशेष कैम्प का आयोजन किए जाने के भी सुझाव प्राप्त हुए। यह सुझाव आयोग से संबंधित होने के कारण निराकरण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल की ओर भेजा जाएगा। बैठक में मतदाता सूची, राशन कार्ड तथा सभी दस्तावेजो में एक समान मकान नंबर अंकित होने का भी सुझाव प्राप्त हुआ जिसका निराकरण निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 141-भोजपुर भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बैठक के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि महिलाओं की शादी होने पर उनके नाम काटे जाने चाहिए। इसी प्रकार मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला उमरिया पठारी में संशोधन किये जाने का निवेदन किया गया है। इन बिन्दुओं का निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आयोग के निर्देशानुसार किया जावेगा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची सांची विधानसभा क्षेत्र में बैठक के दौरान मतदान केन्द्रों के अंतर्गत घुमक्कड व अन्य पलायन करने वाले समुदाय के मतदाताओं के नाम जोडने हेतु विशेष प्रयास किये जाने का प्रस्ताव दिया गया। इसी प्रकार मतदाता सूची में डुप्लीकेट प्रविष्टि व जिन मतदाताओं के नाम अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर अंकित है उनके नाम एक मतदान केन्द्र से डिलीट किये जाने हेतु विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। इन बिन्दुओं का निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आयोग के निर्देशानुसार किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 143-सिलवानी सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में बैठक के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा मतदान दिवस पर नियुक्त बीएलए जो दिनभर मतदान समाप्ति तक कार्य करता है उन्हे निर्वाचन आयोग द्वारा 500 रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का बिन्दु उठाया गया। इसी प्रकार प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ मतदान केन्द्र नगरीय क्षेत्र में टेकरी, उॅचाई पर है इस कारण विकलांग, अशक्त मतदाताओं को मतदान करने में कठिनाई होती है ऐसे मतदान केन्द्रों को शासकीय भवन में समतल भूमि पर स्थापित किए जाएं। बीएलए को प्रोत्साहन राशि भुगतान बिन्दु आयोग से संबंधित होने से निराकरण हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल की ओर भेजा जाएगा तथा बिन्दु क्रमांक 02 का निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इन विधानसभा स्तरीय सुझाव, कठिनाईयों के निराकरण से राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया तथा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा भी सुझाव दिए गए।

  • editornaseem

    Related Posts

    कलेक्टर तथा एसपी ने ग्राम भानपुरगंज में मेला स्थल का किया निरीक्षण

    नसीमखानरंगपंचमी पर मिनी करीला भानपुरगंज में विशाल मेले का होता है आयोजनरायसेन, 17 मार्च 2025 कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को गैरतगंज तहसील के ग्राम भानपुरगंज पहुंचकर यहां…

    निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराएं- कलेक्टर श्री विश्वकर्मा

    नसीमखानकलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने की विकास और निर्माण कार्यो तथा योजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा रायसेन, कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कलेक्टर तथा एसपी ने ग्राम भानपुरगंज में मेला स्थल का किया निरीक्षण

    कलेक्टर तथा एसपी ने ग्राम भानपुरगंज में मेला स्थल का किया निरीक्षण

    जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

    जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

    निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराएं- कलेक्टर श्री विश्वकर्मा

    निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराएं- कलेक्टर श्री विश्वकर्मा

    सीएम हेल्पलाईन में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की सराहना, लापरवाह अधिकारियों को नोटिस के निर्देश

    सीएम हेल्पलाईन में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की सराहना, लापरवाह अधिकारियों को नोटिस के निर्देश

    डेढ साल से फरार हत्या के आरोपी को पकड़ने में सांची पुलिस को मिली सफलता ।

    डेढ साल से फरार हत्या के आरोपी को पकड़ने में सांची पुलिस को मिली सफलता ।

    होली एवं जुमा नगर वासियों ने शांतिपूर्ण ढंग से मनाया ।दिया शांति का संदेश।

    होली एवं जुमा नगर वासियों ने शांतिपूर्ण ढंग से मनाया ।दिया शांति का संदेश।