
नसीमखान
रायसेन, कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में रासायनिक, औद्योगिक दुर्घटना से बचाव तकनीक विषय पर आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के प्रारंभ में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने कहा कि समय पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियों, प्रशिक्षण तथा सुरक्षा उपायों से आपदा की स्थिति में जान-माल की हानि को रोका या कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा संभावित क्षेत्रों या स्थलों पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। जिससे कि आपदा की स्थिति में घबराहट या भगदड़ की स्थिति ना बने। जिले में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाने विविध गतिविधियां आयोजित किए जाएं। प्रशिक्षण में नागरिक सुरक्षा भोपाल से आए डिवीजनल वार्डन श्री रणदीप जग्गी ने उपस्थित एसडीईआरएफ, होमगार्ड, कोटवार, गोताखोर सहित अन्य कर्मचारियों को रायासनिक या औद्योगिक दुर्घटना होने पर बचाव तकनीक के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी फैक्ट्री या कारखाने में अग्नि दुर्घटना, कैमिकल का रिसाव या अन्य दुर्घटनाओं को समयपूर्व तैयारियों और प्रशिक्षण से कम समय में काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन दल के पास सभी आवश्यक सामग्री या उपकरण होने चाहिए। बेहोश व्यक्ति को होश में लाने, घायल व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के तरीके, और घरेलू संसाधनों से स्ट्रेचर बनाने का अभ्यास आमजन को कराया जाना चाहिए। प्रशिक्षण में आपदा की स्थिति में प्राथमिक उपचार और अन्य सुरक्षा उपायों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेन्ट होमगार्ड श्री उमेश तिवारी, एसएलआर श्री राजेश राम सहित एसडीईआरएफ, होमगार्ड, कोटवार आदि उपस्थित रहे।