
नसीमखान
सांची,,, आज कृषि सहकारी समिति सांची की आज साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में समिति के सभी अंशधारी सदस्य उपस्थित रहे ।इसमे प्रस्ताव भी पारित किये गए।
जानकारी के अनुसार आज सांची कृषि सहकारी समिति में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई इस आमसभा मे नवीन पेक्स चिरोली का आयोजन किया गया इस सभा मे सभी समितियों के अंशधारी सदस्य उपस्थित रहे इस बैठक में नवीन समीति के पुनर्गठन के बारे मैं प्रस्ताव पारित किया गया ।उपपंजीयक के पत्रानुसार नवीन बहुद्देश्यीय पेक्स के गठन की प्रक्रिया पूरी की गई ।नवीन पेक्स के गठन हेतु चिन्हांकन संस्था सांची के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरोली ग्राम पंचायत बांसखेडा ग्राम पंचायत गुलगांव चिरोली ऐरन सरचंपा सिलवाहा फीरोजपुर फतेहपुर मरमटा ग्रामों को सम्मिलित किया गया ।इस प्रक्रिया के तहत प्रस्ताव पारित किए गए ।इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जिला सहकारी बैंक शाखा सांची के प्रबंधक इमरान जाफरी थे इस अवसर पर सहकारी समिति के प्रबंधक नरेश राजपूत सहित अन्य उपस्थित रहे।