
नसीमखान
सांची,,, मप्र सरकार द्वारा संचालित जलगंगा सम्वर्धन अभियान अंतर्गत आज नगर के मदागन तालाब एवं कनक सागर पुरनिया तालाब पर नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम के नेतृत्व में नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चला कर सफाई का संदेश दिया इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित रहे ।