
नसीमखान
सांची,,, नगर में ईदुलफित्र का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मौलाना मकसूद साहब ने ईद की विशेष नमाज अदा कराई। नमाज के बाद, उन्होंने अपनी दुआ में देश में अमन-चैन, खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी। एवं एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी ।इसके साथ ही नगर के सभी लोगों ने एक दूसरे को इस पवित्र पर्व की मुबारकबाद दी ।एकजुट होकर इस पवित्र अवसर को धूमधाम से मनाया और समाज में भाईचारे की भावना को और मजबूत किया। इसके पहले मौलाना मकसूद सा ने अपनी तकरीर मे इस त्यौहार मनाने पर विस्तार से उल्लेख किया एवं फितरा जकात सदके का महत्व समझाते हुए गरीबों की मदद करने आगे बढ़ने की हिदायत दी ।उन्होंने कहा यह पर्व खुशी मौहब्बत एकता भाईचारे की मिसाल पेश करता है ।इस अवसर पर हाफिज अफसर सा ,ने लोगों को कुदरत द्वारा उपलब्ध कराई सुविधाएं पानी की बचत करने एवं आवश्यकता अनुसार पानी उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि हमें जगह जगह पेडपौधै भी लगाना चाहिए इससे लोगों को छांव के साथ फल भी मिलेंगे एवं आक्सीजन की मात्रा भी बढेगी । विगत दिनों कुरान मुक्म्मल होने पर हाफिज अफसर सा का स्तगबाल भी किया गया ।
वहीं, बांसखेडा सिलवाहा में भी ईदुलफित्र की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल के विरोध में हाथों पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। यह एक प्रतीकात्मक विरोध था, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को शांतिपूर्ण तरीके से प्रकट किया।
ईदुलफित्र का त्योहार इस साल भी समाज में सौहार्द और शांति का संदेश देने में सफल रहा,