
नसीमखान
रायसेन,
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पीएम आवास स्वीकृत कराने हितग्राही से राशि मांगने पर ग्राम पंचायत हिनौतिया खालसा की ग्राम रोजगार सहायक रूकमणी पटेल की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि गैरतगंज जनपद की ग्राम पंचायत हिनोतिया खालसा के जगमोहन लोधी सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि रोजगार सहायक के पति द्वारा पीएम आवास स्वीकृत कराने राशि की मांग की गई है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा शिकायतकर्ता से इस संबंध में दूरभाष पर बात करने पर शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत कराने के लिये ग्राम पंचायत हिनौतिया खालसा की ग्राम रोजगार सहायक रुकमणी पटेल के पति श्री लक्ष्मण सिंह गुर्जर जो कि प्राथमिक शाला झामर में प्राथमिक शिखक है, द्वारा 25 हजार रू तथा शौचालय निर्माण की राशि के भुगतान हेतु तीन हजार रू इस प्रकार कुल 28 हजार रू लिए गए हैं। शिकायतकर्ता द्वारा शपथ पत्र पर लिखित कथनानुसार यह राशि ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती रूकमणी पटेल के पति श्री लक्ष्मण सिंह गुर्जर को दिया जाना बताया गया। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने गैरतगंज जनपद सीईओ को जांच के लिए निर्देशित किया। जांच में दोषी पाए जाने पर ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती रूकमणी पटेल की संविदा सेवा शासकीय राशि के गबन, नैतिक पतन अथवा गंभीर अनुशासनहीनता प्रतीत होने पर तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। साथ ही रोजगार सहायक के पति श्री लक्ष्मण सिंह गुर्जर, प्राथमिक शिक्षक शासकीय शाला झामर को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।