
नसीमखान
कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा गुरुवार को सावित्री वेयरहाउस उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर द्वारा उपार्जन केन्द्र प्रभारी से अभी तक उपार्जित स्कंध की मात्रा, किसानों को तौल पर्ची वितरण आदि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए कि किसानों से एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूॅ उपार्जित किया जाए। उन्होंने फसल उपार्जन हेतु आए किसानों से भी संवाद कर उपार्जन कार्य तथा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए केन्द्र प्रभारी को किसानों के लिए छायादार बैठक व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।