
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
जांजगीर चांपा जिले की नवनियुक्त कलेक्टर सु श्री ऋचा प्रकाश
चौधरी ने सोमवार 30 जनवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।कलेक्टर सु श्री चौधरी जिले के 20 वीं कलेक्टर के रूप में जिले में नियुक्त हुई है
पदभार ग्रहण के दौरान कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने नए कलेक्टर का स्वागत किया ।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपना परिचय देते हुए सभी का परिचय भी लिया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ कलेक्टर सु श्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट कार्यालय का निरीक्षण किया ।उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर के विभिन्न शाखाओ व कार्यालयों का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली।इस दौरान कलेक्टर सु श्री चौधरी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने कहा ।उन्होंने विभिन्न शाखाओ के अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय भी प्राप्त किया ।इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
