
जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रैली ,आन्दोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में विभाग ।
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
जांजगीर चांपा जिले में पिछले 25 दिनों से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ की हड़ताल जारी है ।गुरूवार को भी ये अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ये धरने पर बैठी है ।बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ ने मां दुर्गा का रूप धारण कर रैली भी निकाली और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौपा।

इधर महिला और बालविकास विभाग आन्दोलनकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है ।बुधवार को जिला मुख्यालय के कचहरी चौक पर 25 दिनों से आन्दोलन कर रही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ ने मां दुर्गा का रूप धारण कर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली ।जानकारी के अनुसार जिले की 300 से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिकाए एवं कार्यकर्ताए हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से हालात खराब हो गए हैं ।

हड़ताल की वजह से आंगनबाडियो में काम ठप्प है , इससे बच्चों और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।इधर आन्दोलन के बाद भी राज्य सरकार ने इन कार्यकर्ताओं से कोई चर्चा नहीं की है ।सरकार इनकी बात मानने के मूड मे नजर नहीं आ रही है ।
वही आन्दोलनकारियों के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं ।महिला एवं बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा 48 घंटे में काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया गया है ।इसका असर भी जिले में दिखने लगा है और आन्दोलन में शामिल 300 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए एवं सहायिकाए काम पर लौट गयी है ।उन्होंने कहा कि जो काम पर वापस नहीं लौटेगा ,उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी ।

इधर आन्दोलनकारियों ने राज्य शासन के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिये जाने के मामले में नहीं डरने की बात कही ।उन्होंने कहा कि अगर एक भी कार्यकर्ता के ऊपर कार्रवाई हुई तो आन्दोलन को उग्र किया जाएगा ।