
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चांपा का स्थानीय भव्य पारम्परिक गौशाला बाजार द को आयोजित हुआ ।गौमाता के प्रति विशेष पूजा अर्चना एवं श्रृद्धा के साथ समर्पित होकर मनाया जाने वाला गौशाला बाजार जनमानस के आस्था का केंद्र है ।

इस पारम्परिक गौशाला बाजार में विभिन्न खेल तमाशे झूले दुकाने शासकीय अशासकीय प्रदर्शनी एवं जनोपयोगी जानकारीयो के साथ धार्मिक आयोजन भी संपन्न हुए। विदित हो कि कोरोनाकाल के बाद पुनः परंपरा को स्थापित करने का कार्य आयोजन समिति ने किया ।संबंधित दुकानदार खेल तमाशा प्रदर्शनी वालों ने अपना स्थान समय पूर्व सुरक्षित कर लिया था ।साथ ही आसपास के जनमानस ने आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
