
नसीमखान
रायसेन,
मप्र लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा 16 फरवरी को रायसेन जिले में निर्धारित किये
गये तीन परीक्षा केन्द्रो पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया है। परीक्षा
केन्द्र स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय सागर रोड रायसेन (ब्लाक-ए), परीक्षा केंद्र स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय सागर रोड रायसेन (ब्लाक-बी) तथा परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर रोड रायसेन बनाये गये है । इन परीक्षा केन्द्रो पर कमशः 350,
350 एवम् 220 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें । परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जावेगा ।
प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर पश्चात
02.15 बजे से 4.15 बजे के मध्य आयोजित होगी ।
परीक्षा के संदर्भ में आयोग द्वारा नियुक्त किये गये संभागीय प्रेक्षक श्री आनंद बिहारी गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय साथी वीसी कक्ष में परीक्षा हेतु नियुक्त किये गये सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जाकर,
तैयारियों का आकलन किया गया। संभागीय प्रेक्षक आयोग द्वारा आयोजित वीडियों कांफ्रेंस
मे भी सम्मिलित हुए एवं मुख्यालय स्थित तीनो परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरान्त निदेर्शित किया कि परीक्षा दिनांक को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी / सिविल सर्जन
रायसेन के माध्यम से एम्बूलेंस मय चिकित्सा दल की व्यवस्था की जावें। उनके द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की परीक्षा दिनांक को प्रातः 07 बजे से शाम 07 बजे तक तीनो परीक्षा केन्द्रों सहित जिला कोषालय में विद्युत आपूर्ति की निर्वाध व्यवस्था बनायी जावें ।
सम्भागीय पर्यवेक्षक श्री आनंद विहारी (ए.बी.) गुप्ता से.नि. प्रधान मुख्य वन संरक्षक को अभी तक की तैयारियों की विस्तृत जानकारी श्रीमती स्वेता पवार अपर कलेक्टर रायसेन द्वारा प्रस्तुत की गयी। जिस पर उनके द्वारा जिला स्तर पर की गयी व्यवस्था पर सराहना व्यक्त की। परीक्षा केन्द्र पर आयोग व्दारा निम्न वस्तुओं को वर्जित वस्तु मान्य करते हुये परीक्षार्थीयों से अपेक्षा की गई है कि वह परीक्षा केन्द्र पर निम्न वस्तुओं को अपने साथ कदापि न
लावें। मोबाइल, केलकुलेटर, कफलींक, धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड / हाथ
बंधे बंधन इत्यादि किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक उपकरण / डिवाइस, मोबाईल, स्मार्ट वाच, पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे:- बालो को बांधने का क्लेचर / बकल, घड़ी, हाथ में पहने
जाने वाले मैटेलिक / चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोपी, ताबीज वर्जित है। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर परीक्षा कक्ष में आ सकते हैं। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र एवं आयोग द्वारा निर्धारित किये गये फोटो परिचय पत्रों में से कोई एक मूल फोटो परिचय पत्र लाना होगा । मूल फोटो परिचय पत्र न होने पर अथवा परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का मिलान न होने पर परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।