
नसीमखान
रायसेन
कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा द्वारा शुक्रवार को सिलवानी विकासखण्ड के ग्राम जमुनिया में आयुष्मान आरोग्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य अमले से केन्द्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, दवाईयों की उपलब्धता, टीकाकरण की स्थिति, उपस्थिति पंजी, प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच और उपचार हेतु आने वाले व्यक्तियों की औसतन संख्या आदि की विस्तृत जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। ग्राम में स्वास्थ्य अभियानों और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ, एसडीएम सिलवानी सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।