
,, जिला बलोदा बाजार
रिपोर्टर,,, डॉ घनश्याम
, , लीलाबाई पिता स्वर्गीय पकलू राम, जाति सतनामी ग्राम लवसरा, राजा भाटा का निवासी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार5,12,2022 कोउसने रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि मुनीराम धनीराम मुकेश चंदू राम सतनामी द्वारा मेरे द्वारा फसल धान लगाया गया था फसल को काटकर ले गया है ।
जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया हू मगर किसी प्रकार की राहत न मिलने से तहसीलदार एवं एसपी के पास भी गुहार लगा चुके हैं मगर कहीं से भी संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला ,उनकी मेहनत का फसल उसे दिलाया जाए ।जिस विभाग से संबंधित है, उनकी गुहार को पहुंचाई जाए