
,,जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर,,, दिलेश्वर चौहान
,, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सहदेव का बड़ा बयान सामने आया है, यह बयान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बाद आया है ।कि वह शेष राजनीति भविष्य किस तरफ जाएगी कह नहीं सकते ।
9,12 ,2022 को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि वह आगे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इस बयान से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी के रहने से या नहीं रहने से फर्क कांग्रेस पार्टी को,नहीं पड़ता।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा में कभी नहीं जाएंगे ।इस तरह की अटकलें पहले भी लगती रही है टी एस सिंह देव , कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं इस वक्त कांग्रेश की अंदरूनी अंत कहल फिर उजागर होने लगी है ।

सूर्य उदय सूर्यास्त होता है और होता ही रहेगा, मेरे रहने और नहीं रहने से कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ेगा ,फर्क तो उन्हें गृह मंत्री के चुनाव नहीं लड़ने से फर्क पड़ेगा
क्योंकि वह साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं। एवं सर्वजन समाज में भी उनकी पैठ है।
इससे छत्तीसगढ़ के आगामी चुनाव में राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है ,
अंबिकापुर सूरजपुर विधानसभा दौरे पर हैं
कांग्रेस पार्टी के हाईकमान के द्वारा ढाई ढाई साल का मुख्यमंत्री बदलने की बात को अस्वीकार कर दिया था ,तब से आज तक भूपेश बघेल और टीएस सीह देव नाराज चल रहे हैं।

विकास मंत्री से इस्तीफा भी दे चुके है ,जो कांग्रेस के अंदरूनी उत्तल पुथल मची हुई है ।जिसे आने वाले चुनाव में कांग्रेस को झटका लग सकता है।