
नसीम खान संपादक
सांची,,, जनपद पंचायत सांची अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरार में उपसरपंच का पद रिक्त था इस पद को भरने चुनाव प्रक्रिया आज शुरू की गई इस चुनाव को पीठासीन अधिकारी द्वारा संपन्न कराया गया । चुनाव में आराम बाई राजू ठाकुर ने उपसरपंच का पर्चा दाखिल किया था किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इस चुनाव में भाग न लेने से आराम बाई को पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । तथा प्रमाण पत्र सौंपा गया ।आराम बाई के उपसरपंच निर्वाचित होने पर ग्राम पंचायत सरपंच पंचों ने बधाई दी । इस अवसर पर सरपंच नरेश चौधरी ने उपसरपंच निर्वाचित होने पर शाल श्रीफल से स्वागत किया तथा पंचायत में सभी महिला पंचों को साड़ी ब्लाउज आदि भेंट किए गए । इस अवसर पर सरपंच नरेश चौधरी के अलावा सचिव कृपा राम लोधी पीसीओ क्लस्टर दीवानगंज एवं पंच उपस्थित थे।
