
नसीम खान संपादक
सांची,,, आज नगर में अनेक जगह शान से तिरंगा लहराया। तथा सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया इस के पूर्व नगर में स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर देशभक्ति के गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया।
आज नगर भर में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं स्कूली बच्चों ने नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली तथा देशभक्ति के जयकारों से नगर को गुंजायमान कर दिया । नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने ध्वजारोहण किया तथा सीएमओ हरीश सोनी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया । इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ परिषद के अधिकारी कर्मचारियों सहित लोग उपस्थित थे । इसके अलावा तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने ध्वजारोहण किया जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सुनील पोर्ते ने ध्वजारोहण किया तथा सीईओ श्रीमती बंदु सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया

इस अवसर पर कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे अन्य विभागों में भी विभागाध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया बैंकों में बैंक प्रबंधकों ने ध्वजारोहण किया सीएमराइज उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया एवं निजी विद्यालयों में संचालकों ने ध्वजारोहण किया पुलिस थाने में थाना प्रभारी ने ध्वजारोहण करते हुए ध्वज को सलामी दी । भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय में तथा कांग्रेस ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सभी कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस अवसर पर ही बसस्टेंड परिसर स्थित संघमित्रा पत्रकार संघ कार्यालय पर अध्यक्ष नसीम खान ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर संगठन के वार्षिक कैलेंडर हेतु वितरण हेतु विमोचन किया गया । यहां हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के लोगों सहित पत्रकार उपस्थित थे इस कार्यक्रम में ऋषभकुमार जैन ने संबोधित किया तथा संगठन की गतिविधियों की प्रशंसा की राजू पेंटर ने भी संगठन की प्रशंसा की इसके साथ ही कार्यक्रम का संचालन अरुण मिश्रा ने किया इस अवसर पर संघ अध्यक्ष श्री खान ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने वाले पत्रकारों संगठन पदाधिकारियों एवं नगर के गणमान्य लोगों कार्यक्रम में भाग लेने पर आभार प्रकट किया । हालांकि मौसम का मिजाज बिगड़ा दिखाई दिया परन्तु मौसम के मिजाज के सामने गणतंत्र दिवस का जुनून बच्चों से लेकर वृद्धों तक चढ़ा दिखाई दिया एवं हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया ।