
उज्जैन महाकाल लोक बनने से शहर में व्यापार व्यवसाय में बढ़ोतरी हुई है। उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा शहर की 10 बड़ी होटलों का सर्वे कराया था, जिनकी पहले 25 से 30% थी परंतु महाकाल लोक बनने के बाद उनकी आमदनी 80 से 90% हो चुकी है, जिससे ऐसा कहा जा रहा है कि महाकाल लोक बनने के बाद व्यापार व्यवसाय में फायदा हो रहा है। वहीं एक ओर जहां व्यापार बड़ा है वहीं दूसरी ओर यातायात व्यवस्था भी बिगड़ी है। बता दें किमहाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।
जिसका प्रचार प्रसार देश विदेश में हुआ था महाकाल लोक को देखने के लिए और बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए तभी से ही देश विदेशों से श्रद्धालुओं की भीड़ उज्जैन में देखने को मिल रही है। जिससे कि शहरवासियों को होटल,
रेस्टोरेंट, वाहनों, दुकानों अन्य व्यापार-व्यवसाय मैं फायदा होते दिख रहा है।
अभी महाकाल लोक का पहला फेस ही बना हुआ है। अभी महाकाल लोक का
दूसरे फेस की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।