
जिला सक्ती से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
सक्ती , कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा ने आज कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के साथ आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये।
इस दौरान जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जैजैपुर निवासी यशोदा बाई पति स्व. तोताराम चंद्रा ने सीमांकन ना किए जाने के संबंध में आवेदन दिए। जिस पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित विभाग को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार जैजैपुर विकासखण्ड के ग्राम ठूठी निवासी लक्ष्मी प्रसाद पिता सरजू प्रसाद चंद्रा ने सी. डब्लू आर टी एल लाईन निर्माण में पड़ी भूमि क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि के संबंध में, जैजैपुर तहसील के ग्राम दतौद निवासी पंचराम पिता चंदराम सतनामी ने पटवारी द्वारा दूसरे के नाम में जमीन चढ़ाने के संबंध में, जनपद पंचायत सक्ती के ग्राम बाराद्वार बस्ती निवासी परदेशी बाई पति फिरन लाल चौहान ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में, इंदिरा बाई- गायत्री देवी कर्ष ग्राम अमेराडीह तहसील मालखरौदा ने गोंडवाना महिला कमांडो के लिए अनुमति के संबंध में पहुंचे, विकासखण्ड मालखरौदा के ग्राम करीगांव के समस्त ग्रामवासियों ने नल जल योजना को चालू करने के संबंध में पहुंचे हुए थे,

कसरत राम पिता माखनलाल मुकाम पोस्ट रायपुरा तहसील बाराद्वार में तहसील न्यायालय बाराद्वार में लंबित राजस्व प्रकरण का सक्षम न्यायालय जल्द निराकरण करने के संबंध में, लक्ष्मी प्रसाद/ ननकीराम, पूर्णिमा/लक्ष्मी प्रसाद ग्राम सोठीं निवासी ने अपने पिता द्वारा अपने एवं अपने पत्नी एवं बच्चों को घर से निकालने और पैतृक संपत्ति पर बंटवारा नहीं दिए जाने के संबंध में शिकायत सम्बन्धित आवेदन दिए। जिस पर अपर कलेक्टर श्री लकड़ा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।


जनदर्शन में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आवास निर्माण, अतिक्रमण हटाने, राशन कार्ड बनाने, आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, अतिक्रमण हटाने, आवास निर्माण, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने, मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाता है।
