
मंसूर खान की रिपोर्ट
डबरा/ डबरा अंचल में पिछोर थाना क्षेत्र के गजापुर घाट पर चल रहा है सफेद रेत का काला कारोबार।
बंदूक की नोक पर चल रहा है रेत का अवैध कारोबार, वीडियो में माफिया हथियार लहराते प्रशासन को दे रहा है खुली धमकी।
रेत माफियाओं के हौसले बुलंद शासन प्रशासन को ही दे डाली खुली चुनौती हथियार की नोक पर
रेत माफिया का शासन प्रशासन को हथियार लहराते हुए खुली चुनौती देता हुआ वीडियो वायरल।
गलियां देते हुए रेत माफिया डबरा अनुभाग के गजापुर रेत घाट पर सूचना देकर शासन-प्रशासन को आने की दे रहे खुली चुनौती।
कुछ दिनों पहले अनुभाग के गजापुर घाट पर अवैध पनडु्बी और पोकलेन मशीनों से रेत उत्खनन का वीडियो हुआ था वायरल।
अवैध उत्खनन का वीडियो वायरल होने के बाद बौखलाए रेत माफियाओं ने वायरल किया धमकी भरा वीडियो।
पिछोर थाना छेत्र के ग्राम गजापुर में संचालित है अवैध रेत खदान।
यह खबर स्थानीय सोर्स से मंसूर खान द्वारा पब्लिश की गई खबर हैं खबर का मकसद सनसनी फेलाने बिलकुल नहीं है बल्कि स्थानीय मुद्दा उठाना है इस खबर से संबधित विवाद की स्तिथि पर सारी जवाबदारी स्थानीय संवाददाता मंसूर खान की रहेगी ।