
राजर्षि मिश्रा संवाददाता ✍️
उमरिया जिले के अमरपुर चौकी पुलिस द्वारा ग्राम चिल्हारी में शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाने पुलिस ने चिल्हारी में मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया। बताया गया कि एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा जी के निर्देश पर सोमवार की शाम को अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर फ़्लैग मार्च निकाला गया
फ्लैग मार्च के दौरान अमरपुर चौकी प्रभारी चिल्हारी के ग्राम वासियों से होली त्योहार को आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाने का संदेश दिया। जनप्रतिनिधियों ने सभी से सहयोग करने अपील की।
इस दौरान उपस्थित रहे प्रभारी कोमल दीवान asi गिरिराज सिंह, होम सिंह,भोलू सिंह , पत्रकार राजर्षि मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।