
,जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़.
दिलेसर चौहान संवाददाता।
छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल ने भरोसे का बजट कहा है। जो सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया ,शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जो समस्याएं उसे लेकर प्रावधान किया गया है।
जो कार्य अधूरा है उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने यह बात कही, यह बजट गरीबों, किसानों ,मजदूरों ,नौजवानों ,के लिए है, छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहते हैं, जिसे पूर्व सरकार ने कटोरा खाली कर दिया था ।अब धान का कटोरा भर गया है हमारी सरकार ने देश में धान खरीदी पर रिकॉर्ड कायम किया है।
बघेल जी, ने बताया कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। हमारा गड़बो नवा छत्तीसगढ़ सपना साकार हो रहा है नरवा, घुरवा , गरूवा, बारी, ।
बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ,मितानिनओ के साथ ही ग्राम कोटवार ,मिडडे बनाने वाले रसोइयों का मानदेय बढ़ाया गया.
शिक्षित बेरोजगारों को ₹25000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता₹6500 से बढ़ाकर ₹10000 किया जाएगा.। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय ₹3550 से बढ़ाकर ₹5000 किए जाएंगे ,
नया रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो रेल शुरू की जाएगी,
101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे ।
मनेंद्रगढ़ जांजगीर कवर्धा में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे ।मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में 25000 से बढ़ाकर ₹50000 होगी ।
आवास योजना के तहत ग्रामीण आवास के लिए 2238 करो रुपए का प्रधान है।
इस तरह से लोकलुभावन बजट को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे ,चुनावी धोखे की बजट ,कहा है।
जो लोगों को लुभाने के लिए अपनी और आकर्षित कर चुनाव में वोट हासिल करने के लिए बजट तैयार की गई है।
जनता को भ्रमित करने के लिए यह केवल आंकड़ों का मायाजाल है,।
कुल मिलाकर यह निष्कर्ष निकलता है कि छत्तीसगढ़ चुनावी वर्ष में घमासान मचने के आसार है
अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चुनावी सुगबुगाहट आरोप-प्रत्यारोप का दौर,
और अन्य प्रदेशों से पार्टी के नेताओं का आगमन कार्यक्रम शुरू हो चुका है। जनता मुख दर्शक बनी हुई है ।और सब की गतिविधि को देख रहे हैं भूपेश बघेल के बजट को कांग्रेसियों ने सराहा है वही भाजपा ने बजट को नकारा है,।