
लोकेशन जिला सकती से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के प्रायशों से नवीन जिले सक्ती में प्राइवेट आई सर्जन डॉक्टर मनोज राठौर से जिला स्वास्थ्य समिति का अनुबंध हुआ और दिनांक 14 मार्च को सक्ती जिले में मोतियाबिंद का आपरेशन शुरू किया गया वर्तमान में आपरेशन डाक्टर मनोज राठौर के जेठा स्थित निजी आपरेशन थिएटर में किया जा रहा है निकट भविष्य में सक्ती स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल के आपरेशन थिएटर में मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने बताया कि सक्ती जिला अंतर्गत नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा 1374 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिसमे 519 आपरेशन जांजगीर जिला अस्पताल में तथा 121 आपरेशन जिले से बाहर किया जा चुका है अभी भी 734 मोतियाबिंद के मरीज है जिनका आपरेशन किया जाना है ।
दूरस्थ ग्रामों के मरीजों हेतु बड़ी समस्या होती थी जन्हा उन्हें मोतियाबिंद आपरेशन हेतु जांजगीर जिला अस्पताल , मेडिकल कालेज रायगढ़ , बिलासपुर या अन्य निजी चिकित्सालय पर निर्भर रहना पड़ता था सक्ती में मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरुवात होने से जिले के अन्तर्गत आम जनों को काफी सुविधा मुहैया होगी ।
सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने स्वयं जाकर मोतियाबिंद के मरीजों उनके परिजनों से चर्चा किया और आपरेशन सुविधा का जायजा लिया कलेक्टर के प्रायशों से स्वास्थ्य सुविधा में वो रहा है विस्तार जल्द ही सक्ती जिले के नेत्र रोग के मरीजों को मिलेगा निशुल्क इलाज सक्ति के शासकीय अस्पताल में ।