
लोकेशन जिला सकती से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्र
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विगत दिनों सक्ती विकासखण्ड के ग्राम असौंदा पहुंचकर वहां संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। उन्होंने वहां ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, आईपीडी कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा दवाई की उपलब्धता, आवश्यक मेडिकल उपकरण, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर पन्ना ने ग्राम असौंदा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर असौंदा में आभा आईडी चेक किया, लक्ष्यदंपति रजिस्टर चेक कर रजिस्टर को सही तरीके से भरने को कहा। साथ ही ओपीडी रजिस्टर चेक कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सारी जानकारी ली और सीएचओ, आरएचओ को मन लगाकर काम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर पंकज सिंह, डीपीएम अर्चना तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।