
ग्यारसपुर संवाददाता आसिफ खान
बस स्टैंड ग्यारसपुर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी, किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन निर्वाचित जन प्रतिनिधियों जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, जिला / जनपद सदस्यों , सरपंचों बरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन ज्ञापन दिया गया
पिछली 06, 07 मार्च को तेज हवाओं से किसानों के खेतों में पककर तैयार फसलों में सरसों, मसूर, चना को नुकसान पहुंचा है। चना मसूर की कटी उखडी फसलें तेज हवा में करपा के करपा उड गये वहीं गेंहूं की फसलें तेज हवाओं से आडी हो गयी है।
सरकार और शासन के जिम्मेदार इसे नुकसान नही मानते हुए निरंक की जानकारी भेजी गई है जो यह सिद्ध करता है कि यहां न हवा चली न पानी गिरा। यह किसानों के साथ छलावा है।
ग्यारसपुर मे अग्निशमन वाहन की ब्यवस्था किये जाने, ग्यारसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की पूर्ति करने , खेती पर महंगाई की मार से खाद, बीज, कीटनाशक, डीजल, आदि से लागत बढी है। अतः गेंहूं का समर्थन मूल्य 2100 रूपये से बढाकर 3000 रूपये क्विंटल किये जाने, समर्थन मूल्य के तौल कांटे शुरू नही किये गये जिससे किसानों की फसल मंडी में व्यापारी समर्थन मूल्य से कम पर खरीद रहे है, बिधुत मंडल द्वारा भारी-भरकम बिलों, आकल्पित खपत की रीडिंग के बिरोध आदि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सोपा