
भोपाल (मध्यप्रदेश) अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आई भोपाल लाडली बहना, 14 मार्च से सिवनी से निकली थी भोपाल के लिए पदयात्रा करके , पुलिस ने रोका पॉलिटेक्निक चौराहे के पास।
वियो: शक्ति जागृति महिला मंडल की 15 सदस्य महिलाएं आज भोपाल पहुंची, अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लाडली बहना मुख्यमंत्री से गुहार लगाने भोपाल पहुंची है की उनकी मांगों को माने मुख्यमंत्री, ग्राम पंचायत पलारी के चुना भट्टी क्षेत्र में रहवासियों को पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले स्ट्रीट लाइट मिले सीसी रोड बने, मूलभूत सुविधाओं से वंचित है गांव इन्हीं मांगों को लेकर आज महिलाएं सिवनी से भोपाल पहुंची।