
कवर्धा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
कवर्धा जिले में सोमवार को घर में होम थियेटर में ब्लास्ट होने से दूल्हे की मौत हो ग ई।सात अन्य घायल हो गए ।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मामला कवर्धा जिले के रेन्गाखार थाना क्षेत्र के गांव चमारी का है ।दहेज में उन्हें होम थियेटर मिला था ।दूल्हा होम थियेटर चालू करने गया तब होम थियेटर में ब्लास्ट हो गया ।ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही सात अन्य लोग भी घायल हो गए ।सभी घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है ।ईलाज के दौरान दूल्हे की छोटे भाई की भी मौत हो गई।
धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की छत के परचख्खे भी उड गये ।घर में रखे सामान इधर उधर बिखर गए ।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ।सभी घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है ।पुलिस घटना की मामले की जांच कर रही है ।