
रायपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
रायपुर पुलिस ने शनिवार को एक मच्छर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है । सोचिए नही भला पुलिस एक मच्छर को कैसे गिरफ्तार करेगी ।दरअसल मच्छर एक युवक का नाम है ।रूपेशदीप उर्फ मच्छर ।जो अपने एक साथी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।
मामला 14 अप्रैल का है ।रायपुर अंबेडकर चौक में अंबेडकर जयंती मनाया जा रहा था ।जहां सुरेन्द्र कुमार डोंगरे नामक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया ।इसकी शिकायत पीडित ने सिविल लाइन पुलिस में की थी ।पुलिस ने धारा 379 के अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस की मुस्तैदी से 48 घंटे के भीतर ही दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया ।पकडे गए आरोपियों का नाम रूपेशदीप उर्फ मच्छर और सोनू ठाकुर है ।आरोपियों ने मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है ।आरोपियों के पास से ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल और 35 हजार रूपये बरामद हुए ।आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही सिविल लाइन पुलिस में की जा रही है ।