
चंपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान, संवाददाता छग
सरगुजा दौरे पर यहां के कला केंद्र मैदान में आयोजित सर्व यादव समाज स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल हुए।
इस सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक साथ मंच पर खड़े देखकर लोगों ने जय वीरू की संख्या दी।
इस मौके पर भूपेश बघेल ने दुग्ध संग्रह प्रसंस्करण इकाई का घोषणा की ।
उन्होंने कहा कि इकाई की स्थापना होने से दुग्ध उत्पादकों को दूध की सही कीमत मिल सके।
उन्होंने कहा कि हमने हर नगर पंचायत और नगर निगम कृष्णा कुंज बनाने का फैसला क्या है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यादव समाज के जमीन व भवन निर्माण के लिए ₹5000000 देने की घोषणा कि।
साथ ही साथ यादव समाज अहीर रेजिमेंट की मांग पर सीएम ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं।
बिलासपुर में भी समर्थन किया था यहां भी करता हूं ।
अहीर रेजिमेंट भारत सरकार बनाएं
आज देश की राजनीति जाति पर केंद्रित हो गई है, पिछड़े वर्गों को 27% आरक्षण की बात हो रही यह मामला राजभवन में अटका हुआ है।
हमारे नेता राहुल गांधी ,मलिकार्जुन खड़गे, ने जाति आधारित जनगणना की बात कही है। रमेश यदू ने कहा कि हमारे समाज के 300000 से 3:30 लाख लोग हैं उस हिसाब से हमें भागीदारी चाहिए यदि जाति जनगणना हो जाएगी तो किसी को दावा करने की जरूरत ही नहीं होगी।
यह अपने आप आ जाए साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा जाति जनगणना होनी चाहिए ।
जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी
भारत सरकार नरेंद्र मोदी जातिगत जनगणना को आगे नहीं बढ़ा रही ।
जब जनगणना जाति आधारित नहीं होगी कोई स्थानीय शासन से लेकर विधायिका, विधानसभा एवं लोकसभा, तथा प्रत्येक सरकारी संस्थान ,विभागों में रिजर्वेशन का लाभ कैसे मिल सकता है।
इसके लिए जनगणना होना अति आवश्यक है जिससे यादव समाज को उनका सही जायज हक मिल सके।
सरगुजा जिले में 5,5 जनरल सीट है समाज की मांग के अनुसार यदि उन्हें एक सीट दे दी जाए तो यह कोई बड़ी बात नहीं
गौर करने वाली बात है यादव समाज ने हर पार्टी से छत्तीसगढ़ में 5 विधान से मांग रखी है
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हमारे परिवार किस्से यदुवंशियों का पुराना व करीबी संबंध रहा है यदुवंशियों को सरगुजा को बढ़ाने के लिए बुलाया गया था ।
आज इनकी जनसंख्या करीब 3:30 लाख हो चुकी है।
उन्होंने यादव समाज का सरगुजा राजपरिवार मामा भांजे के रिश्ते का जिक्र किया
उन्होंने वन पट्टा को लेकर कहा कि वन विभाग राजस्व विभाग को यादव समाज को उनका जायज हक देना चाहिए इस तरह से देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में कास्ट पॉलिटिक्स शुरू हो चुका है और यह जरूरी भी है क्योंकि जाति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
सभी विपक्ष के नेता एक सुर में जाति आधारित जनगणना की मांग कर रहे हैं।
और केंद्र सरकार यह जानती है जाति आधारित जनगणना करने से sc-,st ,ओबीसी, सभी वर्गों संख्या में इजाफा हुआ है
उसके आधार पर उन्हें आरक्षण का लाभ देना पड़ेगा ।
,और सीटों को भी रिजर्वेशन करना पड़ेगा।
खाद्य मंत्री ने कहा कि यादव समाज व आदिवासी समाज के बीच चोली दामन का साथ रहा है
इतिहास लिखने की ताकत यादव समाज रखता है आदिकाल से भी यादव समाज का बड़ा योगदान रहा है।