शहडोल जयसिंहनगर
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
जयसिहनगर – जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत चितराव में ग्राम पंचायत के सामने नाली निर्माण कार्य कराया गया जिसकी गुणवत्ता देख हैरान होना लाजमी है जहां शासन गांव एवं ग्रामीणों के विकास हेतु लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है वही उस पैसे से निर्माण कार्य किस अंदाज से होता है इसका नजारा ग्राम पंचायत चितराव में जाकर लगाया जा सकता है यही नहीं बल्कि शासन की अच्छी खासी राशि जिसकी लागत राशि ₹8 लाख रुपए निर्धारित की गई थी उस नाली निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था मिली जानकारी के अनुसार वह ठेकेदार कोई और नहीं बल्कि ग्राम पंचायत का ही उप सरपंच है उस नाली निर्माण की लंबाई 460 मीटर बताई गई और यह भी बताया गया कि उसके निर्धारित राशि से ढाई लाख रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है किंतु नाली की अवस्था देखने लायक है वह नाली पूर्णरूपेण मिट्टी से भरा हुआ है नाली निर्माण के दौरान उस नाली को ढकने का काम भी ग्राम पंचायत के ही उस ठेकेदार का था जिसे एजेंसी द्वारा ठेका दिया गया था जब ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के जिम्मेदारो से ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों के बारे में पूछा जाता है तो उनके द्वारा तरह-तरह की बातों को बताया जाता है कि वह ठेकेदार जबाबदार होता है जब ठेकेदार ही जवाबदार होता है तो फिर उन्हें ग्राम पंचायत से अनुमति कैसे प्रदाय कर दी जाती है क्योंकि निर्माण कार्य तो ग्राम पंचायत के अंतर्गत ही होता है एवं एजेंसी भी ग्राम पंचायत ही होती है हां अगर वही विभागीय कार्य हो तो एक बार इन बातों पर गौर करना भी बनता है किंतु जब ग्राम पंचायत एजेंसी बनती है तो उसकी जवाबदेही भी ग्राम पंचायत की ही होनी चाहिए सबसे बड़ी बात की उस क्षेत्र के उपयंत्री मनोज शुक्ला ही है इनके जितने भी क्षेत्र हैं उन सभी जगह पर काम की स्थितियां कुछ ऐसी ही है क्योंकि कुछ समय पहले दरौडी ग्राम पंचायत में समतल जमीन पर ही स्टॉप डेम निर्माण की बात आई थी जिसमें इनके द्वारा बहाना बना पल्ला झाड़ लिया गया था
आज भी ग्राम पंचायत चितराव तरस रहा मूलभूत सुविधाओं के लिए ….
पंचायत दर्पण पोर्टल मे बिल अपलोड मे साफ बिलो की जगह धूधले बिल को किया जा रहा अपलोड
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग एक ओर जहाँ मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतो के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था को और भी ज्यादा सशक्त व मजबूत बनाने की…