
शहडोल
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
शहडोल रीवा से शहडोल के टेटका तक निर्माणाधीन राजमार्ग इन दिनों यम लोक का राजमार्ग बनता जा रहा है आए दिन निगल रहा राहगीरों की जान आपको बता दे की उक्त राजमार्ग के निर्माण कार्य का जिम्मा गुरुग्राम की गवार कांस्ट्रक्शन को मिला हुआ है लेकिन निर्माण कार्य करने वाली कंपनी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए बेपरवाह निर्माण कार्य जारी रखा है
हालाकि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही निर्माण कम्पनी सवालों के घेरे में आ गई थी लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों एवम राजनैतिक संरक्षण के कारण कंपनी को कोई आंच नही आ पाई विगत दिनों राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की टीम भी गवार कांस्ट्रक्शन की क्रेशर की जांच करने पहुंची थी वही सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम कार्यशैली पर भी समय समय पर मीडिया में खबरें प्रकासित होती रही लेकिन राजनैतिक संरक्षण एवम प्रशासनिक अधिकारियों की हीला हवाली की वजह से उक्त राजमार्ग ने कई जाने निगल ली जिससे सहरवाशियो के मन में प्रशासन एवं राजनेताओं को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है अगर समय रहते प्रशासन एवं राजनेताओं ने कंपनी के कार्यशैली पर अंकुश नहीं लगाए तो राजमार्ग पूर्ण होते होते कितने निर्दोषों की जिंदगी न निगल लें ,क्युकी आज व्योहारी सहर के चुंगी नाका में दर्द नाक हादसा हुआ जहा मोटरसायकल से जा रहे पति पत्नी को रीवा तरफ जा रही ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे पत्नी सड़क पर ही गिर गई एवम भारी भरकम ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया जिससे मोटरसायकल में सवार महिला की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई वही कांग्रेस पार्टी ने भी घटना को चुनावी मोड़ देते हुए सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसना प्रारंभ कर दिया

आम जन मानस का कहना है की कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव से पहले ही जनहितैषी होने का ढोंग रच कर वोट लूटने की फिराक में रहते हुए सुर्खियां बटोरने का कुत्सित प्रयास करती है जिसका क्षेत्र के जनता के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला वहरहाल जो भी राजनैतिक घटनाक्रम हो लेकिन जिम्मेदारों को निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के कार्यशैली पर त्वरित अंकुश लगाने की आवस्यकता है वर्ना अभी न जाने कितनी और जाने न निगल लें निर्माणाधीन राजमार्ग,
