
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ से दिलेश्वर चौहान की रिपोर्ट
शक्ति जिले के जेजेपुर थाना के अंतर्गत ग्राम घिवरा, में चोरों ने डोकरी दाई मंदिर में 500000 रुपए के आभूषणों की चोरी हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धीवरा के डोकरी दाई मंदिर में रात को चोरों ने धावा बोलकर देवी भगवान मंदिर चोरी कर ली सुबह होते ही लोगों ने देखा गेट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है ।दरवाजा का ताला टूटा हुआ है
जानकर लोगों ने पुलिस प्रभारी को सूचना दी।
थाना जैजैपुर के पुलिस प्रभारी एवं जांजगीर के फिंगर एक्सपर्ट, तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरों तक पहुंचने के लिए सुराग तलाशने शुरू कर दी है
इस चोरी की घटना का पता चलते ही दूर-दूर से लोग एवं जनप्रतिनिधि, भी घटना को देखने आ रहे हैं।
इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है लोग चाहते हैं चोर जल्द से जल्द पकड़ आए हम उसकी सूरत देखना चाहते हैं ।भगवान के घर चोरी करने वाला गांव का हो, चाहे बाहर का हो बक्सा नहीं जाएगा।
भाजपा जिलामंत्री ,जिला जांजगीर चांपा, के गोपी कुमार ठाकुर ने पहुंचकर मौके वारदात को जाना।
उन्होंने कहा कि जब भगवान ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की क्या विशात है गुनाहगार को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, क्योंकि डोकरी दाई मंदिर पुरखों की मंदिर है।
इससे इस घटना से लोगों में आक्रोश है। यहां दूर-दूर से डोकरी दाई मंदिर में दर्शन करने आते हैं ,यहां हर वर्ष चैत के महीने में मेला लगता है यह डोकरी दाई मंदिर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है इस वजह से यह चोरी की घटना से लोगों में गुस्सा है।