
नसीम खान संपादक
वयस्क छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया प्रेरित
रायसेन,
जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा औबेदुल्लागंज में वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय और मंडीदीप में राजा भोज शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं से संवाद किया गया। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही ऐसे युवा जिनकी आयु 17 वर्ष से अधिक हो गई है लेकिन 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं हुई है, वह भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।
फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के तहत जिले में 02 अगस्त से 31 अगस्त तक बीएलओ द्वारा, मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। यह विधानसभा निर्वाचन-2023 के पूर्व मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने तथा हटवाने का अंतिम अवसर है।
जिले में 19 और 20 अगस्त को विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन भी प्राप्त करेंगे। जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जा रहे हैं। आगामी 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।