भूपेश बघेल के जन्मदिन पर भाजपा पर लगाया आरोप ।
कहा ed,I’d,को चुनाव लाडवा रही है

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेश्वर चौहान ,,,संवाददाता छग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निवास स्थान
मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ,दीपक बैज, शिव डहरिया मंत्री, जय सिंह अग्रवाल, उप-मुख्यमंत्री कि,एस, सिंह,देव
मंत्रिमंडल के साथ-साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे इस बीच सवालों के पत्रकारों के जवाब देते हुए, उन्होंने कहा
भाजपा का इससे बड़ा और तोहफा क्या हो सकता है कि उन्होंने इस जन्मदिन के अवसर पर Id,ed
जैसे एजेंसियों के सहारे चुनाव में उतरी है।
छापे मार कार्यवाही कर रही है, मेरे क्षेत्र मेरे सलाहकार एवं कई जगहों पर छापे मार रहे हैं।
इडि कि३०० लोगों टीमें और आने वाली है, यह सब भाजपा नरेंद्र मोदी की निम्न स्तर की राजनीति है।
हमने व्यक्ति को इकाई मानकर विकास कार्य को किया है ।
जिसका परिणाम छत्तीसगढ़ के जनता के सामने 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन राशि, रमन सिंह के भ्रष्टाचार से तो 12 लाख शौचालय नहीं बन पाया ।
35000 राशनकार्ड घोटाला से राशन से पैखाना तक नहीं छोड़ा।

इन्होंने कभी गरीब किसानों को बोनस नहीं दिया ।
हमने बोनस के साथ-साथ 2540 में धान खरीद और अब 20 क्विंटल धान खरीदेंगे। पूरे भारत में हमने सबसे ज्यादा धान खरीदी की है।
जिससे भाजपा को सहन नहीं हो रहा । हम केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के पास गए थे झोली फैलाकर लेकिन उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया।
राजीव गांधी किस न्याय योजना से हमने किसानों को जोड़कर उनके विकास के लिए छत्तीसगढ़ के हित के लिए कम कर रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ का अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है
यहां के संसाधनों का हम इस्तेमाल कर महिलाओं को समृद्धि बनाए हैं।
जो आज लाखों रुपए यूरिया खाद, बनाकर आत्मनिर्भर बनी है।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज गोरो से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे। चुनाव में जनता उन्हें खुद जवाब देगी।
सीएम भूपेश बघेल अपने निवास स्थान में कार्यकर्ताओं नेताओं और मंत्रिमंडल के बीच पत्रकारों से कहा बजरंगबली लोगों का आस्था है ।
जिस पर भाजपा बजरंगबली के नाम से युवाओं को गुमराह कर लड़ा रही है।
बजरंगबली के नाम से बजरंग दल बनाकर हूल्डर मचा रही है ।भय व्याप्त कर लोगों को गुमराह कर रहा है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बजरंगबली दल को हम छत्तीसगढ़ में बेन करेंगे। जिसे हमने निर्णय ले लिया है छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश को आसन्त बनने नहीं देंगे।
आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर सभी छत्तीसगढ़ के लोगों को शुभकामनाएं दी।

Related Posts

कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगीत ‘‘वंदे-मातरम्‘‘ और राष्ट्रगान ‘‘जन-गण-मन‘‘ का सामूहिक गायन

नसीमखान रायसेन, मई माह के प्रथम कार्यदिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार को अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अल्का सिंह तथा डिप्टी…

जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 397 विवाह 77 निकाह अक्षय तृतीया पर आयोजित हुए

नसीमखान रायसेन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत रायसेन जिले में आज 30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले में अक्षय तृतीया पर संपन्न…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगीत ‘‘वंदे-मातरम्‘‘ और राष्ट्रगान ‘‘जन-गण-मन‘‘ का सामूहिक गायन

कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगीत ‘‘वंदे-मातरम्‘‘ और राष्ट्रगान ‘‘जन-गण-मन‘‘ का सामूहिक गायन

जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 397 विवाह 77 निकाह अक्षय तृतीया पर आयोजित हुए

जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 397 विवाह 77 निकाह अक्षय तृतीया पर आयोजित हुए

सांची: जहाँ विरासत और स्वाद का अद्भुत संगम होता हैप्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहर और स्वादिष्ट फलों से समृद्ध एक अनोखा नगर।

सांची: जहाँ विरासत और स्वाद का अद्भुत संगम होता हैप्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहर और स्वादिष्ट फलों से समृद्ध एक अनोखा नगर।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले के 116919 हितग्राहियों को 32 करोड़ 38 लाख 38000 रु.सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित किए गए

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले के 116919 हितग्राहियों को 32 करोड़ 38 लाख 38000 रु.सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित किए गए